एक चमकते सफ़ेद रास्ते पर पड़ती एक लंबी परछाईं…कभी धूप गर्माहट देती है, और कभी वही धूप किसी सफ़र को कठिन बना देती है।यह कहानी है उस व्यक्ति की, जो जीवन की तपती राहों पर अकेला चलता है—जहाँ हर कदम पर रोशनी है, लेकिन उस रोशनी में छिपे सवाल कहीं गहरे दर्द...